दिल्ली से लखनऊ आ रहे विमान की कूलिंग ठप, यात्रियों का हाल बेहाल

दिल्ली से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एसी कूलिंग ठप होने से पैसेंजर परेशान हो गए। मामले की शिकायत एयरलाइन से की गई है। इस पर एयरलाइन प्रशासन ने खेद जताया। मामला एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-2460 का है। बीते शुक्रवार रात करीब सवा नौ बजे विमान दिल्ली से रवाना हुआ। विमान को रात 10ः20 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचना था। विमान के यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई कि अव्वल दिल्ली एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री के इंतजार में विमान को खड़ा रखा गया। 

इसके बाद जब फ्लाइट ने टेकऑफ किया तो महज दस मिनट बाद ही कूलिंग की शिकायत की गई। एसी कूलिंग नहीं होने से पैसेंजर परेशान हो गए। विमान के अंदर बुजुर्ग व महिला यात्रियों को घुटन होने लगी। क्रू सदस्यों से इसकी शिकायत की गईं। पर, वे खुद को असहाय महसूस कर रही थीं। इस पर कुछ यात्रियों ने अपनी आपत्ति वहीं पर दर्ज कराई। बाद में पैसेंजरों ने सोशल मीडिया एक्स पर एयरलाइन प्रशासन से मामले की शिकायत की। इस पर एयरलाइन ने खेद जताया। लेकिन दिल्ली से लखनऊ आने के दौरान यात्रियों को गर्मी व घुटन में ही सफर करना पड़ा।

ट्रेनों में सफर मुहाल

भयंकर गर्मी के बीच ट्रेनों की जनरल बोगियों में सफर मुहाल हो गया है। शनिवार को जम्मू से लखनऊ आने वाली जम्मूतवी, कोलकाता एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की जनरल बोगियों के यात्री ठसाठस भरे थे। पसीने से लथपथ मुसाफिरों ने इसकी शिकायत की। लेकिन जनरल बोगियों में क्षमता से अधिक यात्रियों के बैठने के चलते मुश्किलें हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here