पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, चरित्र पर करता था संदेह; बेटे ने दर्ज कराया है केस

गोरखपुर जिले में चरित्र पर संदेह होने पर पत्नी सुशीला की हत्या करने के आरोपी पति सत्यनारायण को चिलुआताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया। बेटे राजेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। आरोपी ने पूछताछ में चरित्र पर संदेह की बात दोहराई है।

जानकारी के मुताबिक, मानबेला में पीएम आवास योजना के तहत आवंटित ब्लॉक दो में 111 नंबर के आवास में सत्यनारायण पत्नी सुशीला और बच्चों के साथ रहता है। सत्यनारायण मुंबई में पेंट पालिश का काम करता है। वह दिवाली में घर आया था। आरोप है कि जब से वह आया पत्नी के चरित्र पर शक करना शुरू कर दिया।

पत्नी अगर किसी से हंस कर बात करती थी तो वह उसे गलत समझ लेता था। इसे लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद भी होने लगा। आरोप है कि शनिवार को पत्नी मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत कर रही थी। इसी दौरान सत्यनारायण ने एक गिलास पानी मांगा तो पत्नी ने ध्यान नहीं दिया।

इसी बात से नाराज होकर उसने गड़ासा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। शरीर पर कई जगह वार के बाद उसने गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को जेल भिजवा दिया गया है। पुलिस साक्ष्यों के साथ चार्जशीट दाखिल करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here