सीतापुर जिला कारागार में सोमवार को कांग्रेस के कार्यवाहक प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने सांसद राकेश राठौर से करीब 40 मिनट मुलाकात की। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि वसीउल्लाह व सांसद के भाई अनिल राठौर भी साथ रहे।
दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी सांसद के साथ है। कहा कि कोई भी व्यक्ति ईमानदारी से अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है। इस दौरान उसके विरुद्ध षड्यंत्र रच दिया जाता है। राकेश राठौर भी इसी का उदाहरण हैं। यह एक वैचारिक लड़ाई है। इसमें किसी भी तरह के आरोप लग सकते हैं। कुछ भी हो सकता है।
उन्होंने कहा कि चाहे प्रदेश का नेतृत्व हो या केंद्रीय नेतृत्व हो पूरी कांग्रेस पार्टी सांसद के साथ है। कहा कि जब भी सरकार के सामने सच्चाई उजागर की जाती है। न्याय की लड़ाई लड़ी जाती है। मुश्किलें आती हैं। हम इस संघर्ष में उनके साथ हैं।