ब्राजील में भी अपनी चमक बिखेरेगी आदित्या यादव, ट्रायल प्रतियोगिता जीता

ब्राजील में होने वाले तीसरे विश्व डेफ यूथ और छठवें विश्व डेप ओपेन बैडमिंटन चैंपियनशिप में शहर की आदित्या यादव अपनी चमक बिखेरेंगी। अहमदाबाद में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में रविवार को हुए ट्रायल में गोरखपुर की आदित्या यादव ने अपने प्रतिद्वंदियों को मात दी। लगातार ट्रायल प्रतियोगिता में मात देते हुए विश्व डेफ चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में स्थान बनाने में सफल रहीं।

ब्राजील में ये मुकाबला 10 से 25 जुलाई तक होगा। इसके पहले, आदित्या यादव का जूनियर गर्ल्स में पहले ही चयन हो चुका है। ट्रायल में पास होने के बाद अब वह सीनियर और जूनियर दोनों वर्ग में अपनी चमक बिखेरेंगी।

अहमदाबाद के ट्रायल प्रतियोगिता में आदित्या ने कर्नाटक, तमीलनाडू, केरला, मध्य प्रदेश और पंजाब के छह खिलाड़ियों को मात दिया। इसी के बाद भारतीय टीम के सीनियर वर्ग में जगह बनाने में आदित्या सफल रही। इनकी उपलब्धि पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर, जिला सचिव बैडमिंटन रंजीत श्रीवास्तव, मंकेश्वरनाथ पांडेय, नेमी चंद्रा और कोच दिग्विजयनाथ यादव ने शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here