ईद पर संवेदनशील जिलों में प्रशासन की कड़ी निगरानी, नमाज के दौरान ड्रोन और सीसीटीवी से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी

मुजफ्फरनगर। डीजीपी मुख्यालय ने ईद के दृष्टिगत प्रदेश के संवेदनशील जिलों में कड़ी निगरानी का बंदोबस्त किया है, ताकि अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास न कर सकें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को खास सतर्कता बरतने को कहा है। खासकर ईद की नमाज के दौरान ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी के जरिए चप्पे-चप्पे की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि शुक्रवार को अलविदा की नमाज के दौरान कुछ जिलों में वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया था। वहीं दूसरी ओर औरंगजेब विवाद को लेकर भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश होने की आशंका जताई जा रही है। इसके दृष्टिगत डीजीपी मुख्यालय ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। सभी संवेदनशील जिलों को अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया गया है और रिजर्व कंपनियों को भी अलर्ट पर रखा गया है।

इसके अलावा जिलों के कंट्रोल रूम और सोशल मीडिया सेल को लगातार एक्टिव रहते हुए प्रत्येक सूचना मुख्यालय भेजने को कहा गया है। साथ ही, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के साथ उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सोमवार को ईद सकुशल संपन्न कराने के लिए सुबह से ही पोस्टर पार्टियों को सतर्क रहने को कहा गया है, ताकि किसी भी तरह की साजिश को नाकाम किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here