उत्तर प्रदेश के बागपत में रविवार को भूमाफिया यशपाल तोमर के अवैध मकान को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। इससे पहले पुलिस प्रशासन भूमाफिया यशपाल की देहरादून और नोएडा में करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर चुका है। अब बरवाला गांव स्थित उसके अवैध मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि मेरठ में भी भूमाफिया की दो बिल्डिंग का पुलिस ने पता लगा लिया है, जबकि तीसरी का पता किया जा रहा है।
इससे पहले भूमाफिया यशपाल तोमर की ग्रेटर नोएडा में अरबों रुपये की 135 बीघा जमीन को जब्त करने के बाद मेरठ की ब्रह्मपुरी पुलिस ने बागपत जिले के बाद मेरठ में भी करोड़ों की संपत्ति चिह्नित कर ली है। इस जमीन के दस्तावेज लेकर सत्यापन कराने के लिए पुलिस ने रजिस्ट्री कार्यालय और एमडीए से रिकॉर्ड मांगा है। जिसको गैंगस्टर के तहत जब्त करने की तैयारी की जा रही है।
मेरठ के बिजलीबंबा बाईपास पर दिल्ली के प्रापर्टी डीलर गिरधारी लाल और उनके ड्राइवर गौरव पर भूमाफिया यशपाल तोमर ने अपने शूटर से फायरिंग कराई थी। इस पर ब्रह्मपुरी पुलिस से सेटिंग करके गिरधारी लाल के भाइयों पर मुकदमा दर्ज करा दिया था।

एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने मुकदमे की दोबारा से जांच कराई। इसमें पुलिस और भूमाफिया यशपाल तोमर का कारनामा उजागर हुआ। इसके बाद मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने में भूमाफिया और उसके साथी पर केस दर्ज किया गया। फिर गैंगस्टर में भी निरुद्ध किया गया।

यशपाल तोमर निवासी बरवाला बागपत की देहरादून में 153 करोड़ की संपत्ति एसटीएफ हरिद्वार ने और 135 बीघा बेशुमार कीमती जमीन ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित चिटहेरा गांव में मेरठ पुलिस ने जब्त की है। एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव का कहना है कि मेरठ में भी यशपाल ने अपने रिश्तेदारों के नाम करोड़ों रुपये की संपत्ति की है। वहीं, बागपत में भी काफी संपत्ति बताई गई है।

मेरठ और बागपत जनपद में उसकी सभी संपत्तियों का पता लगाकर पुलिस जब्तीकरण की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने बताया कि मेरठ में तीन बिल्डिंग में भूमाफिया की साझेदारी होना बताया गया है। इसमें यशपाल ने अपने दो रिश्तेदार के नाम रजिस्ट्री कराई है।

भूमाफिया की दो बिल्डिंग्स का मेरठ पुलिस ने पता लगा लिया है जबकि तीसरी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना कि यशपाल के रिश्तेदारों का भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है कि उनकी संपत्ति कितनी है और उनके आय की स्रोत क्या हैं।