कुत्ते को रस्सी से घसीटने की क्रूरता पर एडीएम की पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

कहते हैं इंसान का सबसे वफादार दोस्त कुत्ता होता है। लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। स्कूटी से कुत्ते को घसीटने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिस पर एडीएम महाराजगंज डॉ. पंकज वर्मा की पत्नी सुरभि ने ऑनलाइन माध्यम से अजमेर के गेगल थाने में केस दर्ज कराया है। वीडियों में साफतौर पर कुत्ते को निर्दयता से घसीटते हुए देखा जा सकता है।

पशु अधिकार कार्यकर्ता व अहिंसा फेलोशिप की सदस्य सुरभि ने बताया कि वीडियो 13 अप्रैल को मिला। वीडियो में तीन युवक स्कूटी पर बैठे दिख रहे हैं। एक युवक कुत्ते को रस्सी के सहारे घसीटते हुए दिख रहा है। उनको किसी ने रोका भी नहीं। ई-मेल के जरिए इसकी शिकायत अजमेर एसपी को भेजी। 

स्कूटी के नंबर के आधार पर उन्होंने अजमेर में ऑनलाइन शिकायत दर्ज की। इसके बाद गेगल अजमेर थाने में तीन युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि वीडियो अजमेर के गुड्डा गांव का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here