रायबरेली पहुंचकर प्रियंका ने बजरंगबली का लिया आर्शीवाद, सांगठनिक बैठकों में लेंगी हिस्सा

रायबरेली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की लगातार बैठकें कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा रविवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं प्रियंका ने सबसे पहले चुरुवा बॉर्डर पर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद बछरावां, हरचंदपुर, सिविल लाइन तथा जगदीशपुर गांव में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। 

उन्होंने बताया कि प्रियंका का काफिला पूर्वाह्न करीब पौने बारह बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचा जिसके बाद उन्होंने जिला, शहर और आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं पूर्व विधायकों से मुलाकात की। पार्टी के नेता ने बताया कि प्रियंका सांगठनिक बैठकों में हिस्सा लेंगी और ये बैठकें देर रात तक चलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here