उत्तर प्रदेश के जालौन में एक शादी समारोह में अनहोनी हो गई। कोंच नगर स्थित एक मैरेज गार्डन में शनिवार-रविवार की रात शादी की रस्में चल रही थीं, जब अचानक दूल्हे की प्रेमिका ने हंगामा खड़ा कर दिया। जयमाल और फेरे हो चुके थे, और दुल्हन की विदाई की तैयारियां चल रही थीं, तभी दूल्हे की प्रेमिका अपने पांच साल के बेटे के साथ समारोह स्थल पर पहुंच गई और सबके सामने बवाल मचा दिया। इसके बाद दुल्हन पक्ष ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया।
पाँच साल पुरानी शादी का खुलासा
जानकारी के अनुसार, प्रभाकर सुहाने के बेटे शंभू की बारात कोंच के मालवीय नगर से आई थी। विवाह की सभी रस्में खुशी-खुशी पूरी की जा रही थीं। जैसे ही विदाई की रस्म शुरू हुई, तभी कोंच कोतवाली क्षेत्र के गांव घुसिया की रहने वाली युवती नेहा प्रजापति अपने बेटे को लेकर वहां पहुंची और सबके सामने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसने आरोप लगाया कि प्रभाकर ने उसे धोखा दिया है और पांच साल पहले काली मंदिर में दोनों ने शादी की थी।
प्रभाकर ने आरोपों से किया इनकार
नेहा ने दावा किया कि उनका पांच साल का बेटा प्रभाकर का ही है और हाल ही में प्रभाकर ने उसे मेंहदीपुर बालाजी जाने का कहकर घर भेज दिया था, जबकि वह यहां दूसरी शादी कर रहा था। हालांकि, प्रभाकर ने इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया और नेहा को पहचानने से इंकार कर दिया। उसने नेहा को पागल बताते हुए उसे वहां से भगाने की कोशिश की, और उसकी बहन और अन्य परिजनों ने भी नेहा के साथ धक्का-मुक्की की।
दुल्हन पक्ष ने पुलिस को बुलाया
इस विवाद को गंभीर होते देख दुल्हन पक्ष ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा, उसकी प्रेमिका नेहा और दुल्हन पक्ष के लोगों को थाने ले आई। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। इसके बाद दूल्हे के परिवार ने शादी में हुए खर्च की भरपाई की और बिना दुल्हन के बारात वापस लौट गई।
प्रेमिका ने जताई साथ रहने की इच्छा
हालांकि, दूल्हे की प्रेमिका नेहा थाने में बैठी रही और उसने प्रभाकर के साथ रहने की इच्छा जताई। उसने कहा कि उनका रिश्ता एकतरफा नहीं है और दोनों लंबे समय से एक दूसरे से प्यार करते हैं।