अग्निवीर भर्ती रैली 14 जुलाई से हो रही शुरू, इन 12 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

आगरा के एकलव्य स्टेडियम में 14 जुलाई से एक अगस्त के बीच सेना भर्ती रैली होनी है। इसमें 12 जिलों के 15 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का एकलव्य स्टेडियम में फिटनेस परीक्षण किया जाएगा, जिसमें 1.6 किमी की दौड़ उम्मीदवारों को पूरी करनी होगी। 

 सेना भर्ती कार्यालय ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वह किसी भी दलाल के झांसे में न आएं। सेना भर्ती में किसी अनुचित साधन का सहारा न लें। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष है। सेना भर्ती कार्यालय ऐसे दलालों को पकड़ने के लिए टीमें लगा चुका है। भर्ती में अभ्यर्थी अपने तय दिन ही आएं और रैली की अधिसूचना, प्रवेश पत्र में दिए गए सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां साथ लाएं। कोई समस्या हो तो सेना भर्ती कार्यालय, सदर बाजार, आगरा से संपर्क करें।

आगरा भर्ती कार्यालय ने बताया कि अभ्यर्थियों के चयन के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया बेहद निष्पक्ष, पारदर्शी और कठोर है, जिसमें उम्मीदवार को निर्धारित समय में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। शारीरिक फिटनेस परीक्षण, शारीरिक माप परीक्षण, दस्तावेजों की जांच के बाद सबसे अंत में चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा। रैली स्थल पर जगह जगह क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिन्हें स्कैन करके अभ्यर्थी दस्तावेजों की सूची जान सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here