5 अगस्त से शुरू होगी अयोध्या में अग्निवीर भर्ती रैली, 13 जिलों के 11 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

लखनऊ। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अमेठी के अंतर्गत आने वाले 13 जनपदों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 5 अगस्त से आयोजित की जा रही है, जो 18 अगस्त तक चलेगी। यह रैली अयोध्या कैंट स्थित डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड पर संपन्न होगी। मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में यह रैली वर्ष 2025 के लिए पहली श्रृंखला होगी।

इस भर्ती रैली में वे अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्होंने 30 जून से 10 जुलाई के बीच आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) में सफलता प्राप्त की है। भर्ती प्रक्रिया अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), क्लर्क/एसकेटी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन (8वीं व 10वीं पास) पदों के लिए की जा रही है। इसके साथ ही सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी और सिपाही फार्मा पदों के लिए भी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

दस्तावेज और तैयारी की सलाह
प्रवेश पत्र सफल अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत ईमेल पर भेजे जा चुके हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों को मूल रूप में लेकर रैली स्थल पर पहुंचें। साथ ही रैली अधिसूचना में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार दौड़ और शारीरिक परीक्षण के लिए अभ्यास करें।

इन जिलों के युवाओं के लिए है भर्ती
अमेठी, कौशांबी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, बस्ती, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर और कुशीनगर जिलों के 11 हजार अभ्यर्थियों को इस रैली के लिए चयनित किया गया है। सभी का एडमिट कार्ड 28 जुलाई को जारी कर दिया गया था।

रैली का विस्तृत कार्यक्रम

  • 5 अगस्त: अमेठी, कौशांबी – अग्निवीर जीडी
  • 6 अगस्त: रायबरेली – अग्निवीर जीडी
  • 7 अगस्त: प्रतापगढ़ – अग्निवीर जीडी
  • 8 अगस्त: अयोध्या, सिद्धार्थनगर – अग्निवीर जीडी
  • 9 अगस्त: प्रयागराज – अग्निवीर जीडी
  • 10 अगस्त: सुलतानपुर, बस्ती – अग्निवीर जीडी
  • 11 अगस्त: अंबेडकरनगर, महाराजगंज – अग्निवीर जीडी
  • 12 अगस्त: संतकबीरनगर, कुशीनगर – अग्निवीर जीडी
  • 13 अगस्त: सभी जिलों के लिए – अग्निवीर टेक्निकल
  • 14 अगस्त: सभी जिलों के लिए – ट्रेड्समैन (8वीं, 10वीं) और क्लर्क/एसकेटी
  • 16 अगस्त: उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए – सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी व सिपाही फार्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here