उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को एक किसान चकबंदी प्रक्रिया से परेशान होकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। घर और गांव के लोगों को पता चला को वह भागकर पहुंचे। उन्होंने उसे उतरने के लिए कहा। लेकिन, वह अपनी जीवन लीला समाप्त करने पर आमादा पर था। घंटों की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया।
मामला फतेहाबाद तहसील क्षेत्र के रिहावली गांव का है। गांव में काफी समय से चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया ठीक से न होने और खुद के साथ अनियमितता होने की बात कहकर गांव निवासी किसान राजवीर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। वह आत्महत्या करने की बात करने लगा।
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने देखा तो भागकर पहुंचे और गांव में सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने उसे नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। करीब दो घंटे तक लोगों ने उसे समझाया। इसके बाद वह नीचे उतरा।
राजवीर ने बताया कि चकबंदी प्रक्रिया में अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा खेल चल रहा है। जिन लोगों के खेत उबड़-खाबड़ थे, उनसे पैसे लेकर उन्हें सड़क किनारे अच्छी जमीन दे दी गई। वहीं मेरी विधवा भाभी गोमती देवी की जमीन समतल थी, उन्हें हाईटेंशन टावर लगे खेत दे दिए गए। हमें हमारे समतल चक दिए जाएं।