आगरा: 61 साल की उम्र में स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

हौसलों के आगे उम्र सिर्फ एक नंबर है। इससे ज्यादा कुछ नहीं। कुछ ऐसा ही करके दिखाया है आगरा की रहने वाली 61 साल की पॉवर लिफ्टर नम्रता गौतम ने। नम्रता ने लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में छह मई को खेली गई यूपी स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के 84 प्लस किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्हें यह पदक मास्टर-3 वर्ग में मिला।

खुद को फिट रखने के लिए करती थीं वेट लिफ्टिंग

नम्रता ने बताया कि वह खुद को फिट रखने के लिए वेट लिफ्टिंग करती थी। एक दिन अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टर सत्येंद्रेश्वरी ने प्रतियोगिता में शामिल होने की सलाह दी। मैंने अभ्यास शुरू कर दिया। वर्ष 2017 में पहली बार 55 साल की उम्र में श्रीनगर में नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीवन का पहला स्वर्ण पदक जीता। इससे हौसला तो बढ़ा ही, उन लोगों को जवाब मिल गया जिन्होंने मेरे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के फैसले को नकार दिया था।

जीत चुकीं हैं 15 पदक 

छह साल के करियर में जिला स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के 15 पदक जीत चुकीं नम्रता बताती हैं कि कनाडा के सेंट जोंस में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने के बाद आत्मविश्वास काफी बढ़ा। कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो हौसलों की आगे उम्र मायने नहीं रखती है।

ये पदक हैं नम्रता के नाम 

– 2023 में महाराष्ट्र में हुई नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
– 2022 में केरल में खेली गई नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत जीता।
– 2020 में गाजीपुर में यूपी स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
– 2019 में कनाडा में कॉमनवेल्थ गेम्स पाॅवर लिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता।
– 2018 में मंगोलिया में एशियन गेम्स पॉवर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता।
– 2018 में कोयंबटूर में हुए नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।
– 2018 में लखनऊ में हुई नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।
– 2017 में श्रीनगर में हुई नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here