आगरा के मलपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिचपुरी के नानपुर गांव में छापा मारकर बुजुर्ग झोलाछाप को डेंगू का इलाज करते हुए पकड़ा। यह घर में ही मरीजों का इलाज कर रहा था। प्रतिबंधित दवाएं भी मिली हैं। दवाएं जब्त कर, नोटिस दिया गया है।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों की शिकायत पर टीम को जांच करने के लिए भेजा था। नानपुर में रमन सिंह सोलंकी मरीजों का इलाज कर रहे थे। उनकी उम्र 75 साल है। घर के बरामदे में एक पलंग पड़ा था, जिस पर डेंगू के मरीज को ड्रिप चढ़ाई जा रही थी। रमन सिंह खुद किडनी के मरीज हैं और इलाज चल रहा है।
उनकी अलमारी और पलंग पर दवाओं का ढेर लगा था। टीम पहुंचने से पहले मरीज को हैवी स्टेरॉयड इंजेक्शन लगा दिया था, जिससे हालत बिगड़ने लगी थी। बीपी कम होते देख तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे आगरा भेजा गया। जांच करने पर इंजेक्शन, कैप्सूल, स्टेरॉयड, नींद की गोलियां, ट्रेडामोल इंजेक्शन, कई प्रतिबंधित दवाएं भी मिलीं। उनके पास कोई चिकित्सकीय डिग्री नहीं थी, इलाज के लिए दुकान का पंजीकरण नहीं था।
आसपास के लोगों से टीम को पता चला के कई सालों से घर में ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं। नोटिस देकर इलाज बंद करवा दिया गया। तीन दिन में चिकित्सकीय डिग्री और लाइसेंस नहीं दिखाने पर एफआईआर कराई जाएगी। प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर औषधि विभाग को भी सूचना दी जा रही है।