उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को अमेरिकी महिला पर्यटक के साथ अभद्रता की गई। सीएनजी बस के कंडक्टर ने महिला के पर्यटक के साथ अभद्रता की। पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत की है। उसने खुद के व अपनी दोस्त और गाइडों के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की है।
मामला फतेहपुर सीकरी के स्मारक का है। महिला पर्यटक ने बताया कि वह अपनी दोस्तों और गाइड के साथ स्मारक में घूमने आई थी। यहां पर मुख्य द्वार से स्मारक के अंदर लाने वाली सीएनजी बस के कंडक्कर ने हम लोगों के साथ अभद्रता की। वह बहुत की नकारात्मक बातें कर रहे थे। महिला ने दीवान-ए-आम पर लिखित शिकायत करके कार्रवाई की मांग की।