जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के मददगार रहे 26 लोगों को आगरा के सेंट्रल जेल में किया गया शिफ्ट

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकवादी घटनाओं में अचानक से बढ़ोत्तरी हुई है और उन्होंने आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जेलों में कैद 26 आतंकवादियों को आगरा के सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया है।

आतंक फैलाने का किया काम 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किए गए सभी 26 आतंकवादी वो हैं, जिन्होंने घाटी में न सिर्फ आतंकवाद को बढ़ावा देने बल्कि आतंक फैलाने में आतंकवादियों की मदद की है। इन आतंकवादियों को वायुसेना के आईएल 76 विमान से पहले दिल्ली लाया गया फिर इन्हें आगरा ले जाया गया। 

आतंकवादियों की लिस्ट आई सामने

शिफ्ट किए गए आतंकवादियों की एक लिस्ट सामने आई है। दरअसल, घाटी में बढ़े आतंकवादी हमलों में जेल में कैद आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही थी। जिसके बाद इनको यहां से शिफ्ट कर दिया गया। 

अमित शाह का तीन दिवसीय दौरा

चिंताजनक हालातों के बीच में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। इस दौरे के मद्देनजर केंद्रशासित प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। कई इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को भी अगले आदेश तक के लिए बाधित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here