आगरा: शटर बंद बेकरी की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र में रविवार की सुबह बेकरी की दुकान में आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। दुकान मालिक और आसपास के लोग आग बुझाने के प्रयास करने लगे, लेकिन सफल नहीं हुए। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया। दुकान के अंदर उस वक्त आग लगी, जब रिमझिम बारिश हो रही थी। 

छत्ता क्षेत्र में हाजी हीरो पुत्र अमीरुद्दीन की कश्मीरी बाजार में इमरान बेकरी नाम से दुकान है। रविवार की सुबह दुकान में किसी तरह आग लग गई था। दुकानदार ने बताया कि बेकरी में माल तैयार रखा था। आग में साला माल जल गया। घी के टिन और उपकरण जल गए। दुकान में आग लगने का कारण अभी पता नहीं है। घटना के वक्त दुकान का शटर बंद था।  

पुराने मकान की दीवार गिरी

थाना छत्ता क्षेत्र में ही चौकी गुदड़ी मंसूर खां में रविवार की सुबह बारिश के दौरान एक पुराने मकान की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। मकान की दीवार में सीलन आ गई थी, जो तेज बारिश के चलते दीवार भरभरा कर गिर गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here