आगरा में बढ़ते तापमान के बीच लू लगने और डायरिया के मरीजों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है। इससे एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के बेड फुल चल रहे हैं। मेडिसिन विभाग और बाल रोग विभाग में रोजाना 50 से 70 मरीज भर्ती हो रहे हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि बीते 10 दिनों में डायरिया, हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी।
एसएन की ओपीडी में अब 350 मरीज इसके आ रहे हैं। इनमें से 30 से 40 मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। इसके कारण मेडिसिन विभाग के 205 वार्ड और बाल रोग विभाग के 102 वार्ड फुल हैं। जरूरत पर 50 बेड का अतिरिक्त वार्ड भी तैयार है।
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि देहात क्षेत्र के डायरिया और लू के मरीज सबसे ज्यादा आ रहे हैं, इसमें पेट में दर्द, पेट फूलना, अपच, एसिडिटी वाले मरीज है। इसकी वजह शादी समारोह में ओवरईटिंग और लू के थपेड़े है। रोजाना 3000 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं, इसमें से 400 से 450 तक लू और डायरिया के मरीज है। इनमें से रोजाना 20 से 30 मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है।
इमरजेंसी में 10 जिलों के आ रहे मरीज
प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर बृजेश शर्मा ने बताया कि इमरजेंसी में भी यही हाल है यहां पर आगरा के अलावा मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, इटावा, कासगंज, शिकोहाबाद समेत आठ से 10 जिलों के मरीज भर्ती हो रहे हैं। इनमें से 3 से 5 मरीजों की हालत गंभीर मिल रही है।
एनर्जी बूस्टर, ओआरएस, ग्लूकोज पाउडर की तीन गुना मांग
पारा चढ़ने पर ओआरएस, एनर्जी बूस्टर और ग्लूकोस पाउडर की मांग तीन गुना बढ़ गई है। आगरा रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष ब्रह्मभट्ट ने बताया कि जिले में करीब 4000 से अधिक फुटकर मेडिकल स्टोर है। इन पर बीते 10 दिनों में ओआरएस घोल, ग्लूकोज पाउडर और एनर्जी बूस्टर की मांग तीन गुना से भी अधिक है।
छोटे मेडिकल स्टोर इनके डेढ़ सौ से अधिक पाउच पैकेट रोज बेच रहे हैं। 10 दिन पहले तक इनकी संख्या करीब 50 से 60 थी। ग्लूकोज पाउडर में सबसे ज्यादा नींबू और संतरा फ्लेवर की मांग है। बच्चों का भी ये फ्लेवर पसंदीदा है।
इन बातों का रखें ख्याल
– दिन में 5 से 8 लीटर पानी पीएं, घर से पानी पीकर निकलें
– सूती कपड़े पहने, कसे हुए कपड़े पहनने से बचें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें
– रसदार फल जैसे कि तरबूज, खरबूज, अंगूर, संतरा, अनार खाएं
– खाने में दाल, हरी तरकारी, चपाती, दही खाएं
– सुबह और शाम को बाजार के काम निपटाएं
– दिन में दरवाजे खिड़की बंद रखें खिड़कियों पर परदे लगाएं
– शादी समारोह में ओवरईटिंग और फास्ट फूड से बचें
– नींबू पानी, शिकंजी, लस्सी, नारियल पानी का सेवन करें।