आगरा के किरावली में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार को फतेहपुर सीकरी विधानसभा से रालोद प्रत्याशी ब्रजेश चाहर के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा-रालोद गठबंधन की सरकार बनने के बाद प्रदेश के विकास की नींव गांवों से रखी जाएगी। आगरा में आर्मी ट्रेनिंग कैंप खोला जाएगा, जिससे यहां का नौजवान आगे बढ़ सकेगा।
रालोद मुखिया ने कहा कि बाबाजी की सरकार शुरू से ही किसान विरोधी रही है। चौधरी चरण सिंह कहते थे कि पूंजीपतियों से ही सारे काम करवा लिए जाएंगे तो किसानों का क्या होगा। चौधरी साहब हमेशा से ही किसानों के हित में खड़े रहे। मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबाजी की नजर में सभी गुंडे और माफिया हैं। उनकी नजर में एक गुंडा मैं भी हूं।
उन्होंने कहा कि गांव में बाबा, दादाजी को कहा जाता है। योगी बाबा को क्या पता के बाबा किसे कहते हैं। उनका उग्र स्वभाव है, तो बताइए वो बाबा कैसे हुए। वह कहते हैं 10 फरवरी के बाद गर्मी शांत हो जाएगी। अब बाबा जी को कौन समझाए कि हमारे तो खून में ही गर्मी है। उन्होंने कहा कि अब टेस्ट मैच खेलने का समय गया, अब 20-20 का समय है। भाजपा का विकेट गिराना है। जयंत चौधरी ने कहा कि किसान की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली सरकार उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं दे रही है। सरकार बिचौलियों को समाप्त करने की बात कह रही है, जिससे अडानी और अंबानी मनमाफिक दाम पर किसानों से फसल खरीदेंगे। जयंत ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ईमानदार थे तो उनका नाती जयंत भी उसी दिशा में अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी। कोरोना काल में भी सरकार की व्यवस्थाएं बेहतर नहीं रहीं। बेरोजगारी का आलम भी विकट है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने के बाद प्रदेश के विकास की नींव गांवों से रखी जाएगी। इस दौरान जयंत ने लोगों से गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।