बेटी को न्याय दिलाने के लिए पुलिस कमिश्नर से मिली आकांक्षा की मां

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां आज वाराणसी कमिश्नरेट पहुंचीं। जहां उन्होंने पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन से मुलाकात की। इस दौरान अभिनेत्री की मां मधु दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि 24 घंटे का पुलिस ने समय दिया था फिर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सभी मिले हुए हैं अब तक ना तो होटल के मैनेजर को पकड़ा गया, ना गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह को ही पुलिस पकड़ पाई है। वहीं, मधु दुबे ने कहा कि अगर मुझे यहां भी न्याय नहीं मिला तो मैं अब सीएम योगी के पास जाउंगी, बुलडोजर बाबा ही मुझे न्याय दिलाएंगे।

बता दें कि 26 मार्च को आकांक्षा दुबे का शव सारनाथ होटल के कमरे में मिला था। जिसके बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। वहीं लगातार एक के बाद एक खुलासे भी हो रहे हैं फिर भी अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 7 दिन बीत जाने के बाद शनिवार को आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचीं। इस दौरान अभिनेत्री की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैंने सीसीटीवी फुटेज मांगा तो मुझे नहीं मिला फिर ये फुटेज लीक कैसे हुआ। वहीं, उन्होंने कहा कि सारनाथ थाने से मुझे कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। पुलिस बस हीलाहवाली कर रही है। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं सीएम से मुलाकात करूंगी।

वहीं, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने मीडिया को बताया कि जो आरोपित हैं उनके तलाश में कई टीमें लगी हुई है प्रयास जारी है जल्द ही आरोपित पकड़ लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here