आकाश आनंद ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, उदित राज के खिलाफ एक्शन लेने की मांग

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेशनल कोआर्डिनेटर और पार्टी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने उदित राज के बहाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कांग्रेस पर बहुजन मूवमेंट के अपमान का आरोप लगाते हुए उदित राज को पार्टी से बाहर करने की मांग की। आकाश आनंद ने यहां तक कहा कि संसद में शोर करने और दलित छात्रों के साथ फोटो खिंचवाने से राहुल गांधी दलितों के हितैषी नहीं बन सकते हैं। उन्हें बाबासाहेब का अपमान करने वाले इस अवसरवादी नेता को तत्काल पार्टी से बाहर करना चाहिए।

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर एक पोस्‍ट में आकाश आनंद ने लिखा- ‘कांग्रेस के ये नेता जी बहुजन मूवमेंट का लगातार अपमान कर रहे हैं। करोडों दलितों, शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक समाज का स्वाभिमान जगाने वाले, संविधान शिल्पी बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी क्या कांग्रेस की मेहरबानी की वजह से पूज्यनीय हैं? पहले आदरणीय बहन कु. मायावती जी का गला घोंटने की धमकी देने के बाद कांग्रेस के इस राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बाबासाहेब के योगदान पर जो अशोभनीय टिप्पणी की है उससे जाहिर होता है कि बाबा साहेब के प्रति कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व के कैसे विचार हैं।’

उन्‍होंने लिखा- ‘संसद में शोर करने और दलित छात्रों के साथ फोटो खिंचवाने से श्री राहुल गांधी दलितों के हितैषी नहीं बन सकते हैं। उन्हें बाबासाहेब का अपमान करने वाले इस अवसरवादी नेता को तत्काल पार्टी से बाहर करना चाहिए। मैं ये साफ कर दूं कि बाबा साहेब करोड़ो बहुजनों के भगवान हैं। हम अपने भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता उदित राज ने बसपा प्रमुख मायावती को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद आकाश आनंद ने यूपी पुलिस से उनके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की थी। इस विवाद के बीच उदित राज ने दिल्‍ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है। उन्‍होंने दिल्‍ली पुलिस से आकाश आनंद और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसी दौरान आकाश आनंद ने एक बार फिर ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here