महाकुंभ में दातून बेचकर स्टार बना आकाश, सोनी टीवी ​ने डांस का महामुकाबला में बुलाया

इस बार के महाकुंभ में कई चेहरों को फर्श से अर्श पर पहुंचाया है। जिन्हें महाकुंभ से पहले बहुत ज्यादा लोग जानते भी नहीं थे, अब वह लोग सोशल मीडिया पर सनसनी बने हुए हैं। हर्षा रिछारिया, आईआईटी बाबा, मोनालिसा ऐसे ही नाम हैं। इन नामों के बीच एक और नाम इस समय चर्चा का विषय बन गया है। यह नाम है आकाश यादव का। यूपी के जौनपुर का रहने वाला आकाश यादव महाकुंभ में दातून बेचकर स्टार बन गया है। सोनी टीवी ने आकाश को अपने फेमस शो डांस का महामुकाबला में बुलाया है। जौनपुर के मड़ियाहू जैसे छोटे से कस्बे से निकलकर इतने बड़े प्लेटफार्म पर पहुंचे आकाश ने अपने बोलने के अंदाज और हुनर से मिथुन चक्रवर्ती से लेकर मलाइका अरोड़ा तक को हतप्रभ कर दिया। मड़ियाहू से महाकुंभ और वहां से इतने बड़े प्लेटफार्म तक पहुंचने की आकाश की जर्नी बेहद रोचक है।

केवल 19 साल के आकाश ने महाकुंभ में दातून बेचकर ही लाखों रुपए कमाए हैं। महाकुंभ में दागून लेकर पहुंचे आकाश ने पहली रात में ही 12 हजार रुपए कमा लिए। पूरे दिन में तो उसके पास तीस हजार से ज्यादा रुपए जुट गए। बिना इन्वेस्ट वाले धंधे से इतनी बड़ी कमाई ने आकाश के सपनों को गजब की उड़ान दे दी।

डांस के महामुकाबला के मंच पर अपने बारे में बताते हुए आकाश ने कहा कि घर पर बेरोजगार बैठे हुए थे। इस पर पिता जी ने कहा कि मेरे पास मुंबई आ जाओ। यहां आकर कुछ काम कर लोगे। आकाश ने काम करने के लिए मुंबई जाने की बात अपनी गर्ल फ्रेंड को बताई तो वह रोने लगी। उसी ने आकाश से महाकुंभ जाने और वहां पर कोई बिजनेस करने की सलाह दी। जब आकाश ने कहा कि उसके पास तो बिजनेस करने के लिए पैसा ही नहीं है तो गर्ल फ्रेंड ने ही बिना पैसे या इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस आइडिया दिया।

उसने बताया कि महाकुंभ में वह दातून बेचे। गर्ल फ्रेंड की बातें मानते हुए आकाश नीम की दातून लेकर महाकुंभ पहुंच गया। पहली ही रात में 12 से 13 हजार का दातून बेच दिया। पांच से छह दिन में ही उनसे 35 से 40 हजार रुपए कमा लिए। उसी कमाई से नया मोबाइल भी खरीदा। गर्ल फ्रेंड के लिए कपड़ा और अपनी मां के लिए साड़ी भी खरीदी।

बिना इनवेस्टमेंट वाले धंधे से पांच में दिन 40 हजार की कमाई सुनकर सामने बैठे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, रैमो, गीता मैम, मलाइका अरोड़ा के साथ सेट पर मौजूद डांस के प्रतिभागी हैरान होते रहे। जिस तरह से वह अपनी गर्ल फ्रेंड को बाबू-बाबू कहकर पुकारता और उसकी तारीफें करता हर कोई इस अंदाज को देखकर गदगद था। उसने कहा कि आज की गद्दारी की दुनिया में वफादार लड़की मिल गई इससे बढ़कर क्या चाहिए। कहा कि आज कल की लड़कियां अपने बाबू को चूना लगा दे रही हैं। बाबू यह खिलाओ, वह खिलाओ, कहकर बर्बाद कर दे रही हैं। लेकिन हमारी बाबू ने असफलता में मेरा साथ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here