उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा एलान किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हमारी पार्टी की सरकार बनने पर हर साल 10 लाख नौकरी दी जाएंगी। जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक उन 34 लाख युवाओं को हर महीने पांच हजार रुपये भत्ते के तौर पर दिए जाएंगे, जिनके एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज के रिकॉर्ड में आवेदन लंबित हैं।
सिसोदिया ने कहा कि उनसे इस फैसले से सरकार पर सालाना बीस हजार चार सौ करोड़ का बोझ पड़ेगा। हालांकि इसे सरकार के सालाना पांच लाख करोड़ के बजट से निकालना कोई बड़ी बात नहीं है।