लोकसभा में ज्यादा सीट मिलने से अखिलेश में घमंड आ गया: रामभद्राचार्य

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं के बयान पर जगदगुरु रामभद्राचार्य ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने सपा प्रमुख को घमंडी बताते हुए कहा कि वह पगला और बौखला गए हैं। शनिवार को तुलसी पीठ प्रमोदवन स्थित आवास पर जगदगुरु रामभद्राचार्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सपा प्रमुख का मठाधीश व माफिया के बीच में ज्यादा फर्क नहीं वाला बयान गलत है।

कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी में कुछ ज्यादा सीटें मिलने पर अखिलेश को घमंड हो गया है। उन्हें माफ नहीं करेंगे। इन दिनों वह पगला व बौखला गए हैं। इसी वजह से कभी राहुल तो कभी अखिलेश उटपटांग बयानबाजी कर रहे हैं। गोरखपुर वाले बाबा खुद ही समर्थ हैं। इसका उपचुनाव में ही जवाब मिल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here