कवाल कांड के खलनायक को अखिलेश ने दिया टिकट, क्या जेल में चलाना चाहते हैं विधानसभा: बालियान

पश्चिमी यूपी की बर्बादी के कारण आजम खां, अखिलेश ने उम्मीदवार बनाकर फिर से अघोषित मुख्यमंत्री घोषित किया है. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद सपा मुखिया पर बड़ी राजनीतिक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि लगता है कि अगली विधानसभा अखिलेश यादव जेल में चलाना चाहते हैं.

सपा के आजम खां को टिकट देने पर संजीव बालियान ने कहा कि ये दुख की बात है कि जो पश्चिमी यूपी की बर्बादी का कारण है, कवाल कांड के लिए जिम्मेदार है, उन्हें सपा टिकट दे रही है. आजम खां ही सपा के लिए फिर से अघोषित मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं. केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि वह दंगाइयों को दर्जाप्राप्त मंत्री और राज्यसभा सांसद बनाने जैसे लालच देकर इनके सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं.

संजीव बालियान ने कहा कि सपा ने अपराधियों को प्रत्याशी बनाया है. ऐसा करके अखिलेश क्या संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि क्या अखिलेश अगली विधानसभा जेल में चलाना चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here