महंगाई को लेकर बीजेपी पर भड़के अखिलेश…बोले लोगों का त्योहार फीका

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं. एक बार फिर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है. सपा प्रमुख ने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि कहा कि सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल है और महंगाई चरम पर है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों का त्योहार फीका नजर आ रहा है.

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में महंगाई बढ़ रही है. सपा मुख्यालय की तरफ से जारी बयान में पूर्व सीएम ने कहा सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल है. महंगाई आसमान छू रही है, हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं जिसका असर त्योहारों पर भी पड़ रहा है.

महंगाई को लेकर BJP पर भड़के अखिलेश

होली का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि होली पर पारंपरिक व्यंजनों में इस्तेमाल होने वाली चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. मनरेगा मजदूरों को महीनों से काम न मिलने से पैसा नहीं मिला है, ऐसे में बिना पैसों के मजदूर अपनी होली कैसे मना पाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया कि कई सरकारी विभागों का भी ऐसा ही हाल है. कर्मचारियों के वेतन रुके हुए हैं.

‘लोगों में नफरत फैलाने का मौका नहीं छोड़ती BJP’

उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की कहीं भी सुनवाई नहीं है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार को आम जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी त्योहार में भी नफरत की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज में नफरत और अराजकता फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही.

‘मनरेगा मजूदरों को महीनों से नहीं मिला काम’

इसके साथ ही अखिलेश ने ये भी कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी हर रोज नए-नए मुद्दों को उछालती है ताकि देश की जनता उसमें उलझी रहे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी के षड्यंत्रकारी मंसूबों से अच्छी तरह से वाकिफ है और जनता 2027 में इन्हें सत्ता से हटाकर इनकी नफरत की राजनीति का खात्मा कर देगी.

‘अब होली में भी नकारात्मकता दिखा रहे…’

वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने अखिलेश के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अब जब सनातन संस्कृति का परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है और होली की उमंग हर तरफ दिख रही है, ऐसे समय में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को इस त्योहार का रंग और उल्लास फीका नजर आ रहा है.

‘महाकुंभ की विश्वव्यापी प्रसिद्धि भी रास नहीं आई’

उन्होंने कहा कि अखिलेश को हार की हताशा में महाकुंभ की विश्वव्यापी प्रसिद्धि भी रास नहीं आई और अब उमंग, उल्लास के त्योहार होली पर भी नकारात्मकता दिखा रहे हैं’. प्रवक्ता ने कहा कहीं न कहीं अखिलेश याव अंदर की उदासी है, जो शब्दों के जरिए से जाहिर हो रही है. उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख को उदासी छोड़कर उमंग, उल्लास, भाईचारे और सद्भाव के साथ होली जैसे त्योहार को मनाना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here