सीएम योगी के काशी-मथुरा बयान पर बोले अखिलेश- ये कौन तय करेगा; कौन पांडव है कौन कौरव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कौन तय करेगा कौन पांडव है कौन कौरव है। जिस सरकार में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है, आय दोगुनी ना हो डबल इंजन की सरकार का क्या बतलब है। उन्होंने सीएम योगी के काशी- मथुरा बयान पर कहा कि ये कौन तय करेगा कौन पांडव है कौन कौरव है, हमारे लिए संविधान और कोर्ट सबसे बड़ी है।

जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने पर बोले अखिलेश यादव बीजेपी दलों को तोड़ना जानती है, बीजेपी किसको कब लेना है, कब खरीदना है, किस पत्रकार का कब मुंह बंद करना है, किस चैनल को क्या बजट देना है, वो जानती है, बीजेपी बेईमानी करना भी जानती है, किसके पास कब ईडी, सीबीआई आईटी भेजना है उनको पता है, बात जीरो टॉलरेंस की नहीं है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि न्यूज कंट्रोल के बावजूद भी अपराध कैसे बढ़ रहा है भ्रष्टाचार बढ़ रहा इसका जवाब बीजेपी के पास नहीं है। नौजवान मजबूर हैं इजराइल में नौकरी करने के लिए। 2014 से लेकर अबतक एनसीआरबी की रिपोर्ट निकाल लीजिए एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है, आय दोगुनी ना हो डबल इंजन की सरकार का क्या बतलब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here