समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एलान किया कि हमारी सरकार बनी तो जब तक सरकार रहेगी तब तक मुफ्त अनाज देंगे। जरूरत पड़ने पर सरसों का तेल भी देंगे। सेहत के लिए एक किलो घी भी देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को मार्च तक ही राशन देगी, क्योंकि आगे देने के लिए केंद्र के पास बजट ही नहीं है। अखिलेश यादव मंगलवार को यहां बैसवारा इंटर कॉलेज के मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दो चरणों का चुनाव देखकर गर्मी निकालने वालों की भाप निकल गई है।
उन्होंने भाजपा सरकार को पूरी तरह से फेल बताया और 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आय दोगुनी करने सहित तमाम मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है। रायबरेली की जनता ने भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर विधानसभा भेजने की राय बना ली है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हुए मतदान से गर्मी निकालने वाले नेता व उनके समर्थक ठंडे पड़ गये हैं। जबकि दूसरे चरण में पड़े मतदान से विरोधी सुन्न पड़ गये और जब रायबरेली वोट करेगी तो बीजेपी उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से शून्य हो जाएगी। गर्मी निकालने वालों की भाप निकल गई। धुआं उड़ाने वाले नेता धुआं हो गये हैं। वह गर्मी निकालने की बात करते हैं। हम कहते हैं कि हमारी सरकार आएगी तो भर्ती निकालकर नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे। कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।
उन्होंने कानपुर के व्यापारी की हत्या का मामला उठाते हुए कहा कि वसूली के लिए व्यापारी की पीट-पीटकर जान ले ली गई। उत्तर प्रदेश में पुलिस हिरासत में लोगों की मौत का आंकड़ा सर्वाधिक है। पंचायत चुनाव के दौरान महिलाओं के साथ अभद्रता की गई उनके कपड़े तक फाड़े गये। उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन पर इतनी धाराएं दर्ज हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार ने सपा की सरकार में कानून व्यवस्था और आम नागरिकों को सुरक्षा देने के इरादे से बनाई गई डायल 100 को बदलकर जब से 112 कर दिया तब से पुलिस का कबाड़ा कर दिया। डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार भी डबल हो गया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने बिजली का मुद्दा उठाते हुए जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा कि बिजली का बिल आता है तो करंट लगता है कि नहीं, इस पर मौजूद समर्थकों ने हां में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर सबको 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। सिंचाई के लिए बिजली किसानों को मुफ्त दी जाएगी। कहा कि पुरानी पेंशन की मांग पूरी की जाएगी इसके लिए वह कॉर्पस फंड बनाकर उनकी मदद करेंगे। कहा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने स्मार्ट फोन बांटे थे। लेकिन रायबरेली के लोगों को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि बाबा न तो लैपटॉप चला पाते हैं और ना ही स्मार्ट फोन। गौशाला के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए लेकिन गोमाता भूखी मर रही हैं। भूसा तक नहीं खरीद पाए। सड़कों पर सांड़ घूम रहे हैं।
उन्होंने किसानों से कहा कि खेती बचाने के लिए सरकार बदलनी पड़ेगी। इस सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे लेकिन किसी भी फसल की आय दोगुनी नहीं हुई। किसानों को खाद और डीएपी समय से नहीं मिली। मिली तो उसमें से पांच किलो की चोरी की गई। बीजेपी सरकार ने दावा किया था कि हवाई चप्पल में चलने वाले हवाई जहाज से चलेंगे। लेकिन पेट्रोल की कीमत 100 के पार हो गई। उन्होंने कहा कि यह सरकार दोबारा आई तो पेट्रोल 200 के पार चला जाएगा। उन्होंने मंच से वादा किया कि उनकी सरकार आई तो महीने में मोटरसाइकिल के लिए एक-दो लीटर पेट्रोल फ्री में दिया जाएगा। कहा कि प्रदेश में 11 लाख पद खाली हैं। सरकार बनने पर पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका घोषणा पत्र वचन पत्र है। घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे किए जाएंगे। सपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। एंबुलेंस की संख्या बढ़ाएंगे।