एके शर्मा को लेकर अखिलेश का भाजपा पर तंज, कहा- योगी की मर्जी के बगैर उन पर थोपा जा रहा…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में फेरबदल की संभावनाओं के बीच समाजवादी पार्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुये कहा कि, बीजेपी की ये अजब नीति है. यूपी के मुख्यमंत्री पर दिल्ली से एक अधिकारी को उनकी मर्जी के बगैर थोपा जा रहा है. यही नहीं, सपा प्रमुख ने पश्चिम बंगाल का मुद्दा भी छेड़ते हुये कहा कि, राज्य के मुख्यमंत्री की मर्जी के विरुद्ध एक अधिकारी को दिल्ली बुलाना सही नहीं है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुये लिखा कि, यूपी में डबल इंजन से राज्य को खींचने के झूठे वादे करने वालों के बीच खींचातानी जारी है. आपको बता दें कि. यूपी में पंचायत चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाएं बढ़ती जा रही है. यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी ए के शर्मा को उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है. अटकलें ये भी हैं कि उन्हें अहम पद मंत्रिमंडल में दिया जा सकता है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एके शर्मा का नाम न लेते हुये बीजेपी पर हमला किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here