सत्ता में रहते किसानों को लूटने वाले अखिलेश अब ठगी करने की कोशिश में : सिद्धार्थनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए प्रदेश के किसानों को लूटने और शोषण करने वाले अखिलेश यादव अब किसानों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश का किसान ऐसे लोगों से सजग और सतर्क है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि योगी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए प्रदेश के किसान अब विकास और तरक्की की राह पर चल पड़े हैं। अखिलेश यादव किसानों की इस तरक्की से बौखलाहट में हैं। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि किसानों को तबाह करने वाले अखिलेश से किसानों की खुशहाली और कृषि विकास देखा नहीं जा रहा है। योगी सरकार ने चार साल में किसान, नौजवान, मजदूरों और ग्रामीणों की किस्मत बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने यूपी में गन्ना उत्पादन की सूरत बदल दी है। राज्य सरकार ने चार साल में 45.74 लाख गन्ना किसानों को एक लाख 40 हजार करोड रुपये का भुगतान किया है। यह बसपा सरकार से दोगुना और सपा सरकार के कार्यकाल में किए गए गन्ना भुगतान के मुकाबले डेढ़ गुना अधिक है।

योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि बसपा सरकार में 30 लाख गन्ना किसानों को 52,131 करोड़ का कुल भुगतान किया गया था, जबकि सपा सरकार के पांच साल में 33 लाख गन्ना किसानों को 95,215 करोड़ रुपये का कुल भुगतान किया गया था। सिंह ने कहा कि पिछली सरकारों में एक के बाद एक बंद होती चीनी मिलों को भाजपा सरकार ने न सिर्फ दोबारा शुरू कराया गया बल्कि यूपी को देश में चीनी उत्पादन में नंबर वन बना दिया। राज्य सरकार ने तीन पेराई सत्रों एवं वर्तमान पेराई सत्र 2020-21 समेत यूपी में कुल 3,868 लाख टन से अधिक गन्ने की पेराई कर 427.30 लाख टन चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन किया है। वर्ष 2017-18 से 31 जनवरी, 2021 तक 54 डिस्टिलरीज के माध्यम से प्रदेश में कुल 261.72 करोड़ लीटर एथनॉल का उत्पादन हुआ है। जो कि एक रिकॉर्ड है। सपा और बसपा की सरकार में बकाया भुगतान के लिए गन्ना किसानों को दर दर भटकना पड़ता था। हालात से परेशान कई किसान गन्ना उत्पादन से तौबा कर बैठे थे। लेकिन, योगी सरकार ने गन्ना मूल्य का ऐतिहासिक भुगतान कर किसानों को गन्ने की मिठास लौटा दी है।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने युवाओं के साथ छल किया। लेकिन, योगी सरकार ने चार सालों में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। कोरोना काल में लाखों प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिया। उन्होंने कहा कि 50 लाख किसानों को ड्रिप स्पिंकलर सिचाई योजना का लाभ दिया गया। बुंदेलखंड में किसानों के बिजली बिल के फिक्स चार्ज में 50 से 75 प्रतिशत तक छूट दी गई। प्रदेश की 27 से अधिक मंडियों को आधुनिक किसान मंडी के रूप में डेवलप किया जा रहा है। किसानों को तकनीक से जोड़ने के लिए 69 कृषि विज्ञान केन्द्रों के अलावा 20 अन्य कृषि विज्ञान केन्द्र निर्मित कराने का काम सरकार में हुआ। योगी सरकार ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जैविक खेती के साथ बड़े पैमाने पर पौध रोपण का काम किया है। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार, अपराध और बहुसंख्यकों को परेशान करने वाले अखिलेश और उनकी पार्टी के नेताओं को किए हुए पापों के बारे में सुनना भी होगा और प्रायश्चित भी करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here