उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर के कड़ोरे का पुरवा गांव में सपा के पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह के निधन के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक संवेदना के बाद मीडिया से बात करते हुए बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया.
बीजेपी ने बेईमानी से चुनाव जीता
अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी ने बेईमानी से चुनाव जीता है. अखिलेश ने यूपी के उपचुनाव में भी बीजेपी की जीत पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से मनमानी पर उतर आई है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में चुनाव बीजेपी ने मशीनरी का दुरुपयोग करके जीता है और जीतेंगे भी क्यों नहीं, प्रशासनिक अधिकारी खुद वोट मांग रहे थे.