मऊ पहुंचे अखिलेश यादव: घोसी उपचुनाव को लेकर चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मऊ पहुंचे। अखिलेश यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी के समर्थन में बापू इंटर कॉलेज में जनसभा करेंगे। 

अखिलेश यादव का हेलिकॉप्टर जैसे ही पहुंचा तो ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ के नारे लगने लगे।

बता दें कि, पांच सितंबर को मतदान होना है। जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच होने से दोनों दलों के बड़े नेता जनपद में पहुंच रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here