अखिलेश का भाजपा सरकार पर हमला, ट्वीट कर कहा…

सरकार के साढे चार साल पूरे होने पर पर एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं तो वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा है कि चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार के नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है: ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास। 

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला: बताया बीजेपी करती है किसका विकास और देती है किसका साथ

अखिलेश का भाजपा सरकार पर हमला
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी और मोदी सरकार पर तंज कसा है। ट्वीट कर अखिलेश ने कहा, ‘नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ी, आर्थिक नीतियों ने व्यापारी तबाह कर दिए, लॉकडाउन ने मज़दूर भाइयों का जीवन नर्क बनाया और अब निजीकरण युवाओं से उनका हक़ और रोज़गार छीन रहा है। आम आदमी के पास सिर्फ ‘आत्मसम्मान’ बचा है, अब भाजपा उसे भी ‘नमक का क़र्ज़’ बताकर क्षीण करना चाहती है।’

तीसरे चरण का वोट जब पड़ा तो भाजपा के नेता सन्न रह गए: अखिलेश

अखिलेश यादव ने चित्रकूट में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि जब पहले-दूसरे चरण का वोट पड़ा, इनके (भाजपा) नेता ठंडे पड़ गए। तीसरे चरण का वोट जब पड़ा तो ये सन्न रह गए। अब चौथे चरण का वोट पड़ने जा रहा है तो बताइये ये शून्य रह जाएंगे या नहीं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here