अलीगढ़: 1000 वर्गगज सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त, चहारदीवारी की ध्वस्त

अलीगढ़ के असदपुर क्यामपुर में 10 जनवरी को नगर निगम और तहसील की टीम ने 1000 वर्गगज सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। जेसीबी लगाकर बनाई गई चहारदीवारी को ध्वस्त करा दिया। साथ ही नोटिस जारी किया कि आगे से अगर कोई निर्माण हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के असदपुर क्यामपुर में नीहार मीरा स्कूल के पास नगर निगम की करीब 1000 वर्गगज सरकारी जमीन है। इस जमीन पर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। कुछ लोगों का कहना था कि यह पट्टे की जमीन है। सहायक नगर आयुक्त ने अभिलेख आदि की जांच कर तहसील प्रशासन से भी जांच कराई। कोल तहसील के अभिलेखों में पट्टा नहीं मिला। इसके बाद से पट्टे को अवैध करार देकर किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा दी गई। 

कयामपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पर अभिलेख चेक करते सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह

10 जनवरी को कुछ लोग इसी सरकारी जमीन पर चहारदीवारी बना रहे थे। इसकी सूचना पर सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह की अगुवाई में नगर निगम के संपत्ति कर विभाग के सहायक विजय गुप्ता, प्रवर्तन दल टीम और तहसील से लेखपाल व कानूनगो पहुंचे गए। टीम ने जेसीबी से चहारदीवारी को ध्वस्त करा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here