23 अगस्त देर रात्रि गोंडा अलीगढ मार्ग स्थित बसौली बंबा के निकट बाइक सवार दो युवकों में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरे घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। 24 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। दोपहर बाद गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव नयाबास निवासी 39 वर्षीय चन्द्रवीर सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह छह भाई- बहनों में तीसरे नंबर के थे। 23 अगस्त रात्रि करीब दस बजे वह अपने दोस्त मनोज कुमार निवासी उत्तमपुर के साथ बाइक से अलीगढ जा रहे थे। जैसे ही वह बसौली बंबा के निकट पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उनमें टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार सडक पर जा गिरे और गंभीर रुप से घायल हो गये। टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे परिजन चन्द्रवीर सिंह को उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। चन्द्रवीर सिंह के मौत की सूचना से परिवार में मातम छा गया। मृतक पर एक पुत्र व एक पुत्री है।