अलीगढ़: जिरौली डोर में स्मार्ट मीटर पर बवाल, ग्रामीणों ने किया विरोध

अलीगढ़। जिरौली डोर गांव में मंगलवार को बिजली विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच तीव्र विवाद हो गया। ग्रामीणों ने अधिकारियों को घेरकर कड़ी नसीहत दी, जिससे विभाग की टीम विरोध के बीच वापस लौट गई।

शुक्रवार को जिरौली डोर गांव के 129 परिवारों ने अपने घरों से लगे स्मार्ट मीटर हटा कर लाल डिग्गी कार्यालय में जमा कर दिए थे और साथ ही धरना प्रदर्शन भी किया था। सोमवार को बिजली विभाग की टीम स्मार्ट मीटर के फायदे समझाने के लिए गांव पहुंची थी।

अधिशासी अभियंता कैलाश चंद्र, एसडीओ सारसौल और जेई के आने पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उनसे तीखी बहस की। ग्रामीणों का तर्क था कि उनके कनेक्शन पर पुराने डिजिटल मीटर लगे हैं और वे समय पर बिल का भुगतान कर रहे हैं, इसलिए अनावश्यक रूप से स्मार्ट मीटर क्यों लगाए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्री-पेड और टीओडी सिस्टम से जुड़ी बढ़ी हुई बिलिंग की समस्या भी बताई। चेतन सिंह नामक ग्रामीण ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि उन्हें धमकाने की कोशिश न करें और जबरन स्मार्ट मीटर गांव में नहीं लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here