1 फरवरी को शुरू हुई अलीगढ़ की नुमाइश का आज जिला के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने विधिवत उद्घाटन कर दिया है। नुमाइश 28 फरवरी तक चलेगी। कृष्णांजलि मंच पर आज से और मुक्ताकाश मंच पर कल 3 फरवरी से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।
यूपी के कैबिनेट मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें व अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण लगभग तीन घंटे देरी से पहुंचे। उन्होंने राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन मित्तल गेट पर फीता काटकर और शांति के प्रतीक कबूतर और गुब्बारों को उड़ा कर किया। जिसके बाद कृष्णांजलि मंच पर उद्धाटन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
नुमाइश समिति के सदस्यों ने अतिथिगणों व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन समारोह का शुभारंभ किया। बच्चों ने प्रथम पूज्य गणेश वंदना प्रस्तुत की। बनारस से आए कलाकारों ने कत्थक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिसे देख सभी भाव-विभोर हो गए।
प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि नुमाइश का उपयोग केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि किसानों, व्यापारियों को इससे फायदे के लिए उपयोग हो। जिन कलाकारों को कहीं अच्छे मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने को नहीं मिलता, वह नुमाइश में अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन करते हैं। मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने पुलिस-प्रशासन को कहा कि नुमाइश को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए।
यह हैं इस बार नए आकर्षण
1-चार धाम यात्रा
नुमाइश मैदान में देव द्वार के पास चार धाम तीर्थ की प्रतिकृति तैयार की गई है। इसमें अंदर प्रवेश करके लोगों को चार धाम तीर्थ में पहुंचने जैसा अनुभव होगा।
2- फिश टनल
इस टनल जैसी संरचना के अंदर जाकर दर्शक थाईलैंड, जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया की मछलियों का बेहद नजदीक से दीदार कर सकेंगे। बच्चों के साथ-साथ यह बड़ों के लिए भी आकर्षण का खास केंद्र होगा।
3-पुस्तक मेला
साहित्य और पुस्तक प्रेमियों के लिए इस बार नुमाइश के दरबार हॉल में पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है। यहां पर साहित्य, कहानी, संस्मरण आदि पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी।
4- फ्लॉवर शो
फूलों की प्रदर्शनी भी इस बार देखने वालों के लिए खास आकषर्ण होगा। पुष्प प्रदर्शनी के साथ ही प्रतियोगिता भी आयोजित होगी, इसमें अलग-अलग श्रेणियों में पुष्प उत्पादकों को पुरस्कृत किया जाएगा।