इलाहाबाद विवि:ऑनलाइन परीक्षा का विरोध,छह छात्र भर्ती

कुलपति कार्यालय पर दिन भर चला धरना, परीक्षा नियंत्रक दफ्तर पर अनशन जारी
छात्रों को मिला आश्वासन, कमेटी ने कुलपति को सौंपी रिपोर्ट, जल्द होगा निर्णय
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में ऑनलाइन परीक्षाएं कराए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कुलपति कार्यालय के बाहर काफी हंगामा हुआ। छात्र वहां दिन भर धरने पर बैठे रहे। वहीं, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर भी आमरण अनशन जारी रहा।

तबीयत बिगड़ने पर छह छात्रों को बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया। इविवि प्रशासन की ओर से छात्रों को बताया गया कि उच्च स्तरीय कमेटी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंप दी है। जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा। हालांकि छात्र पीछे हटने को तैयार नहीं है और निर्णय होने तक अनशन जारी रखेंगे।


परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर आमरण अनशन कर रहे छात्र आदर्श यादव, आकाश यादव, अतुल पांडेय, सौरभ कुमार, अनुराग कुशवाहा और अभिषेक द्विवेदी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनुराग की हालत गंभीर होने पर एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, तीन घंटे बाद अभिषेक भी वापस अनशन स्थल पर पहुंच गए।

इससे पूर्व सुबह से ही कुलपति कार्यालय के बाहर छात्रों की भीड़ इकट्ठा होने लगी और कुछ ही देर में सैकड़ों छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव शुरू कर दिया। दिनभर नारेबाजी होती रही और हंगामे की स्थिति बनी रही। इस दौरान परिसर में तनाव का माहौल बना रहा।


इविवि प्रशासन की ओर से छात्रों को बताया गया कि छात्र प्रतिनिधियों से वार्ता के आधार पर उच्च स्तरीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंप दी है। जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय 26 फरवरी से एक मार्च तक बंद कर किया गया है, लेकिन इस मसले पर विश्वविद्यालय प्रशासन तुरंत अपना निर्णय ले। देर शाम छात्र कुलपति कार्यालय के सामने जारी धरना समाप्त कर दिया गया, लेकिन परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर छात्र अनशन पर बैठे रहे और कहा कि निर्णय आने तक उनका अनशन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here