अंबानी की शादी: भारतीयों से ज्यादा विदेशियों ने पहनी बनारसी साड़ी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में 300 विदेशी और 200 भारतीय महिलाओं ने बनारसी साड़ी पहनी। भारतीयों में आलिया भट्ट, जूही चावला, विद्या बालन, स्मृति ईरानी और रानी मुखर्जी आदि ने बनारसी ब्रांड की धाक बढ़ाई। विदेशी महमानों में किम और क्लो कार्दशियन लाल रंग की बनारसी साड़ी में नजर आईं। इसके अलावा मौजूद अन्य मेहमानों के गले में दुपट्टा, सिर पर पगड़ी में भी बनारसी वस्त्रों का ही दबदबा रहा।

बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन से जुड़े एक बुनकर ने अनंत-राधिका की शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। बुनकर ने बताया कि मोबाइल कैमरे से फोटो, वीडियो लेने पर रोक थी। मगर, यह देखकर बड़ा सुकून मिला कि शादी में प्रमुख हस्तियों के तन पर बनारसी साड़ी रही। महीन बुनकारी और कारीगरी से तैयार बनारसी साड़ी, जिसने भी पहनी उसे लोग देखते ही रह गए। विश्व भर की प्रमुख हस्तियों की बीच बनारस ब्रांड की ही चर्चा रही। बुनकर के अनुसार नीता अंबानी ने शादी के लिए लगभग 60 से 70 साड़ी ऑर्डर की थी। 

अपने वाराणसी दौरे में बुनकरों को आकर्षक डिजाइन और मैटेरियल्स के लिए दिशा-निर्देश भी दिए थे। उन्हीं में से कुछ साड़ियां उन्होंने नामचीन हस्तियों को भेंट की है। इसके अलावा शादी समारोह के खानपान में भी बनारसीपन नजर आया। देसी और विदेशी मेहमान बनारसी चाट, मिठाइयों का जायका लेने के बाद बनारसी पान घुलाते नजर आए।

मोबाइल कैमरे पर स्टीकर चस्पा कराया गया

शादी में बनारसी उत्पादों का स्टाल लगाए लोगों को सख्त हिदायत थी कि कोई भी कैमरा प्रयोग नहीं करेगा। यही नहीं, सभी के मोबाइल कैमरे पर स्टीकर भी चस्पा कराया गया था। कुछ खास लोगों को ही छूट थी, ऐसे लोगों की कलाई में बैंड (रिबन) पहनाया गया था। कई सेक्टर और जोन में सिक्योरिटी थी। कई बार चेकिंग से गुजरना पड़ा।

पवन सिंह के साथ नजर आए चंदौली के विशाल

अनंत अंबानी की शादी में भोजपुरी गायक पवन सिंह ने भी शिरकत की। विशेष बुलावे पर पवन सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचे। उनके साथ चंदौली के पीडीडीयूनगर की मानस नगर कॉलोनी निवासी विशाल सिंह भी नजर आए। वे मुंबई में रहकर मॉडलिंग में कॅरिअर बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here