आंबेडकर विवाद: अजय राय बोले- झूठ को सच बनाने की कोशिश में हैं मुख्यमंत्री योगी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने मंगलवार शाम बयान जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। कहा कि वह गलतबयानी के जरिए झूठ को सच बनाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश और देश की जनता हकीकत से वाकिफ है और अब भाजपा के किसी भी नेता के बहकावे में नहीं आने वाली है।

उन्होंने जारी बयान में कहा कि डा. आंबेडकर बंगाल विधानसभा से संविधान सभा में चुने गये थे पर उनकी सीट पूर्वी पाकिस्तान में चले जाने पर वह संविधान सभा सदस्य ही नहीं रह गये थे। आजादी के बाद संविधान सभा की प्रारूप समिति बननी थी तो उस पर परामर्श के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल दिल्ली में बिड़ला मंदिर के पीछे की दलित बस्ती में गये, जहां उन दिनों बापू रहा करते थे। वहां बैठक में डा. आंबेडकर का नाम तय हुआ तब डा. आंबेडकर को पहले सदन में लाना जरूरी था।

पंडित नेहरू ने पूना के एमआर जयकर को संविधान सभा से त्यागपत्र दिलाकर सीट खाली कराई। उस पर बम्बई प्रांत क्षेत्र से उपचुनाव में डा.अंबेडकर संविधान सभा के लिए सदस्य चुने गये। उन्होंने कहा कि जहां तक 1952 के लोकसभा चुनाव में आंबेडकर के हारने का सवाल है तो वह कांग्रेस से अलग पार्टी में थे और चुनाव में नेताओं के परस्पर सम्मान के बावजूद पार्टियां परस्पर चुनाव लड़ती ही हैं।

क्रिसमस की बधाई दी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ईसाई धर्म के प्रवर्तक ईसा मसीह (प्रभु यीशु) के जन्मदिन क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का आशीर्वाद आप सभी प्रदेशवासियों पर सदैव बना रहे और आप सभी के जीवन में खुशहाली बनी रहे। यह पर्व जरूरतमंदों की मदद करने तथा मिल-जुलकर खुशियां बांटने का संदेश देता है।

कांग्रेस ने प्रदेशभर में निकाला डा. आंबेडकर सम्मान मार्च

कांग्रेस ने प्रदेशभर में मंगलवार को डा. आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला। गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डा. आंबेडकर पर की गई टिप्पणी की निंदा की। आरोप लगाया कि संविधान खत्म करने में नाकाम भाजपा अब बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर पर हमला कर रही है। लखनऊ में प्रदर्शन के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने सभी जिला, शहर एवं विधानसभा क्षेत्रों में डा. आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला। विभिन्न इलाके में मार्च करते हुए डा. आंबेडकर के सम्मान में एकजुट रहने की अपील की गई। जगह- जगह डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए संविधान रक्षा के लिए तैयार रहने का संकल्प लिया गया।

वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में और आजमगढ़ में निवर्तमान प्रदेश महासचिव संगठन अनिल यादव के नेतृत्व में विरोध जताया गया। इसी तरह जौनपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, बाराबंकी, रायबरेली, प्रयागराज आदि जिलों में भी शांतिपूर्ण ढंग से निकाले गए। मार्च के बाद संबंधित पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here