अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राजनीति में हार-जीत लगी रहती है। राहुल जी हमेशा ही सार्वजनिक जीवन में मर्यादा का पालन करते हैं। अमेठी सांसद ने कहा कि हमें ऐसी भाषा से बचना चाहिए।
बता दें कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट पर कहा कि स्मृति ईरानी और अन्य नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां न करें। जीवन में हार-जीत लगी रहती है।
उन्होंने ये टिप्पणी ऐसे समय में की थी जब अमेठी में हार के बाद स्मृति ईरानी अपना सरकार बंगला खाली कर रही थीं तो सोशल मीडिया पर लोग उन पर कटाक्ष कर रहे थे।
स्मृति ईरानी अपने आक्रामक व्यवहार के लिए जानी जाती हैं और वो अपने भाषणों में कांग्रेस और गांधी परिवार कटाक्ष करती रही हैं।