रूस और यूक्रेन के बीच होने वाले युद्ध की आशंका को देख यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई करने वाली अमरोहा की बेटी डर के माहौल के बीच सुरक्षित वापस घर लौट आई है. तनाव के माहौल के बीच अमरोहा की बेटी अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर घर वापस आ गई. उसका कहना है कि यूक्रेन में रह रहे बच्चे डर के बीच अपने घर लौटने को मजबूर हो रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच दिन हर दिन युद्ध जेसे हालात बनते जा रहे हैं. इस बीच वहां पर बड़ी संख्या में दूसरे देशों के बच्चे फंस गए हैं. पढ़ाई के लिए यूक्रेन जाने वाले बच्चे डर के बीच पढ़ाई कर रहे हैं. बहुत से बच्चे किसी भी तरह से अपने घर वापस लौटना चाहते हैं. वह घर वापस लौटने की आस लगाए हुए हैं.
यूपी (Uttar Pradesh) के अमरोहा की रहने वाली अजली उर्फ उपासना यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई कर रही है. अमरोहा के प्रीत विहार कॉलोनी की रहने वाली अंजलि 2020 में पढ़ाई के लिए यूक्रेन गई थी. पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव के हालात के बीच छात्र-छात्रा अब घर वापस लौटना चाहते हैं. दरअसल दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन चुके हैं. अब ये डर सताने लगा है कि देशों के बीच युद्ध (War) कभी भी शुरू हो सकता है. ये तनाव तीसरे विश्वयुद्ध का रूप न ले ले, इसी बात से रूस और यूक्रेन में पढ़ने वाले बच्चे अपन घर वापस लौटना शुरू हो गए है.
युद्ध की आशंका के बीच घर लौटी अंजलि
अमरोहा की रहने वाली छात्रा अंजली उर्फ उपासना भी युद्ध की आशंका के बीच यूक्रेन से वापस अपने घर लौटने के लिए मजबूर हो गई. आज वह यूक्रेन से अपने घर अमरोहा वापस लौट आई हैं. बेटी के सुरक्षित वापस लौटने से घर में खुशी का माहौल है. तनाव के माहौल के बीच बेटी के सुरक्षित लौटने पर परिजनों ने उसका स्वागत भी किया. यूक्रेन से वापस लौटी अंजली ने बताया की वहां पर युद्ध जैसा भयानक माहौल बना हुआ हैं. लोगों में अफरातफरी मच गई है.
‘घर लौटने को मजबूर हो रहे लोग’
वहां पर पढ़ाई और नौकरी करने वाले सभी लोग डर के माहौल में जी रहे हैं. यही वजह है कि अधिकतर लोग अपने देश वापस लौटने लगे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो यूक्रेन से वापस लौटना तो चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी होने की वजह से वह वापस नहीं आ पा रहे हैं. उनका परिवार अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है.