एएमयू: 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, भव्या ने किया टॉप

एएमयू ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। गर्ल्स स्कूल की भव्या सक्सेना ने 98.60 प्रतिशत अंक पाकर टॉप किया है। इस बार परीक्षा परिणाम 91.83 रहा।

एएमयू की 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। लड़कों  व लड़कियों की संयुक्त मेरिट बनाई गई है। गर्ल्स स्कूल की भव्या सक्सेना ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एएमयू की सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (दसवीं कक्षा) परीक्षा 2024 में टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 493 अंक प्राप्त किए।

एएमयू गर्ल्स स्कूल की सफा अलीना ने 500 में से 491 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एबीके हाई स्कूल की मीनाक्षी राजपूत-राहिबा अबरार, एएमयू गर्ल्स स्कूल की आलिया उस्मानी, अलवीरा हसन, बुशरा फारूक और एसटीएस स्कूल के मीत शर्मा ने 489 अंक हासिल करके तीसरा स्थान मिला है।

ऐसे देखें रिजल्ट
एएमयू बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन की सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10वीं) के लिए 1445 परीक्षार्थी शामिल हुए। परिणाम एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट   https://results.amucontrollerexams.com/oeps/login पर देख सकते हैं। कुलपति प्रो. नईमा खातून ने छात्रों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता, दृढ़ता और समर्पण के लिए बधाई दी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here