अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्धावस्था में हुई मौत की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आरोपी आनंद गिरी की लाईिडटेक्टर जांच भी करा सकती है।
सूत्रों ने बताया कि कि सीबीआई आनंद गिरी की झूठ पकड़ने के लिए लाई डिटेक्टर जांच के लिए अदालत से अनुमति लेने की तैयारी कर रही है। सीबीआई नरेन्द्र गिरि की मौत को लेकर पुख्ता सबूत जुटाने का पूरा प्रयास कर रही है। टीम आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार उसके आश्रम भी गयी थी, वहां से भी कुछ सामान अपने कब्जे में लिया है।
सूत्रों का कहना है कि सीबीआई महंत नरेन्द्र गिरि की मौत की जांच में आरोपी का अपराध सिद्ध करने के लिए कोई भी पहलू नहीं छोडना चाहती। लाईिडटेक्टर जांच भी उसी की एक कड़ी है। इससे मिली जानकारी अदालत में आरोपी के आरोप सिद्ध करने में सहायक होगा।