रामराज के मोहल्ला मायानगर में बुधवार को सन्नाटा पसरा रहा। बीच-बीच में रोने की आवाजें सन्नाटे को चीरती रहीं। पिता के डांटने पर खुदकुशी करने वाले अंगद के घर भीड़ लगी थी। हर कोई परिजनों को दिलासा दे रहा था। दोपहर साढ़े तीन बजे पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही अंगद का शव पहुंचा तो चीत्कार मच गई। उसका आठ साल का भाई रुद्र बार-बार कह रहा था कि मां, भाई को क्या हुआ, यह बोल क्यों नहीं रहे। बच्चे की हालत देखकर मां पूजा बेहोश हो गईं। फिलहाल शव को फ्रीजर में रख दिया है। अंगद के पिता नितिन राठी कनाडा से लौटेंगे तब अंतिम संस्कार होगा।
रामराज के मोहल्ला मायानगर निवासी नितिन राठी उर्फ बब्बू के दो पुत्र अंगद (14) व रुद्र (8) वर्ष थे। अंगद कक्षा दसवीं में पढ़ता था। नितिन राठी का रामराज में ही चौधरी ट्रांसपोर्टर के नाम से कारोबार है। बताया गया कि कारोबार में नुकसान के चलते वह 15 दिन पूर्व ही कनाडा में नौकरी करने गए थे।
मंगलवार देर शाम नितिन ने कनाडा से फोन कर बेटे अंगद को मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल करने पर डांट लगाई थी और पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा था। डांट से क्षुब्ध किशोर ने पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर कमरे की तरफ दौड़े परिजनों ने खून से लथपथ अंगद को देखा तो उनके होश उड़ गए। उसे मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बुधवार को परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हालत खराब होने पर रुद्र को रिश्तेदार पड़ोसी के घर ले गए।

जेब से मिला था सुसाइड नोट
पुलिस को छात्र की जेब से सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने पिता पर नई बाइक और नया मोबाइल न दिलाने की बात कही है। इसके चलते वह जीना नहीं चाहता। इसी से तंग आकर वह आत्महत्या कर रहा है।
पिता कनाडा से हुए रवाना
ट्रांसपोर्टर नितिन राठी उर्फ बब्बू 15 दिन पूर्व ट्रांसपोर्ट का काम सीजनली होने के कारण नौकरी करने के लिए कनाडा गए थे। बताया गया कि वह कनाडा से बेटे की मौत की सूचना से स्वदेश के लिए रवाना हो गए हैं। बुधवार देर रात वह रामराज पहुंच जाएंगे। इसके बाद ही मृतक अंगद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मृतक अंगद की जेब से बरामद सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। मृतक अंगद की कॉपियों की हैंडराइटिंग से उसका मिलान किया जाएगा। – संतोष कुमार, थाना प्रभारी, बहसूमा