अनिल सिंह का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, धमकी देते नजर आये

उत्तर प्रदेश के उन्नाव की पुरवा विधानसभा सीट से विधायक और मौजूदा बीजेपी प्रत्याशी अनिल सिंह का ऑडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो साफ-साफ धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. विधानसभा का चुनाव चौथे चरण में सकुशल संपन्न हो गया है. पार्टी के प्रत्याशी अब 10 मार्च के दिन फैसले का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच उन्नाव के एक भाजपा प्रत्याशी का सोशल मीडिया पर जमकर ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहा है कि अगली सरकार बनेगी तब सारा हिसाब लिया जाएगा. पिछले सरकार में भी तो लोग रिश्तेदार बताकर बहुत सारे काम करवा ले गए हैं.

उन्नाव में सुबह से सोशल मीडिया ये ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो बीजेपी प्रत्याशी अनिल सिंह का बताया जा रहा है. ऑडियो में खुलेआम धमकी सुनाई दे रही है. विधायक ने कहा कि ‘शुकर मनावे की हम हार जाए नहीं तो पता चलेगा कि विधायक कौन है?, बीच चौराहे पर बेज्जत किये जायेंगे इस बार…. वह देवता को मानते नहीं राम के दुश्मन है राक्षसों की पूजा करे. इस बार अगले 50 साल तक कि व्यवस्था करनी है. विरोधी फंन्न उठा न पाए. कैसे रंग दिखाया इन लोगो ने?. बिजली हमारी, राशन हमारा, योजना हमारी ओर वोट साइकिल को दे रहे हैं’.

‘किसी खाता नहीं खुलने दिया जाएगा इस बार’

ऑडियो में आगे कहा गया कि ‘जो सपा के लोग राशन पाए है सब एक तरफ से कटवाए जाएंगे. जो कॉलोनी पा गए वह पा गए इस बार अगर हमारे कार्यकर्ता को प्रधान के शामिल नहीं किया तो प्रधानी भी चली जायेगी. जो प्रधान हमारे साथ है उनको छोड़कर बाकी किसी का खाता नहीं खुलने देंगे. प्रत्याशी ने यह भी कहा कि खुले मंच से बोल रहा हूं चैलेंज कर रहा हूं किसी का खाता नहीं खुलने देंगे. इस बार अगर कोई पैरवी करेगा तो उसकी भी बेज्जती करी जाएगी. बहुत लोग हमको फूफा मामा बताकर काम करा ले गए. उनको भी देखना पड़ेगा.’

विधायक की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया सामने

ऑडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. कहा यह भी जा रहा है कि विधायक की जीतने से पहले ही विधायक में घमंड झलक रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद से अनिल सिंह का अभी इस मामले में कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here