अपर्णा यादव बोलीं- गूगल कर लीजिए, कांग्रेस की पोल खुद खुल जाएगी

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव शुक्रवार को सुल्तानपुर पहुंचीं और जिला जेल में बंद महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने जेल में बन रहे पुस्तकालय के लिए पुस्तकें देने की घोषणा भी की। इस दौरान उनकी मां पर दर्ज मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने केवल “नो कमेंट” कहा।

अपर्णा यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी। हाइड्रोजन बम वाले बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वोट चोरी और बोफोर्स जैसे मुद्दे कांग्रेस की पोल खोलते हैं। उन्होंने कहा, “गूगल पर सर्च कर लीजिए, कांग्रेस की पोल खुल जाएगी।”

उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने आतंकवाद फैलाने वालों की नींद उड़ा दी और आज राष्ट्र विरोधियों की नींद खराब हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक आलोचना के दौरान अनाप-शनाप बोलने से किसी की राजनीति चमकती नहीं है।

अपर्णा ने राहुल गांधी की भाषा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि लंबे समय से राजनीति में रहने वाले और बड़े राजनीतिक परिवार से आने वाले नेताओं को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। उनका कहना था कि अनियंत्रित बयानबाजी से राजनीतिक छवि पर असर पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here