विधानसभा उपचुनाव : मिल्कीपुर से अजीत, अम्बेडकरनगर से छाया सपा प्रत्याशी

विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा ने प्रत्याशियों को संकेत देने शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद और कटेहरी से सांसद लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा को मैदान में उतारने के लिए हरी झंडी दे दी गई है। हालांकि, आधिकारिक घोषणा उपचुनाव घोषित होने के बाद ही की जाएगी।

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के साथ ही यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने की संभावना है। इनमें से एक सीट सीसामऊ (कानपुर) से सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है, जबकि नौ विधायक अब लोकसभा सांसद बन चुके हैं। इनमें से पांच सीटें करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटहेरी और कुंदरकी अभी सपा के पास थीं, जबकि खैर, गाजियबाद और फूलपुर सीट भाजपा, मझवा निषाद पार्टी और मीरापुर रालोद ने जीती थीं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नजदीकी नेताओं के मुताबिक, करहल से पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव का लड़ना तय है। सीसामऊ से इरफान सोलंकी के परिवार के ही सदस्य (मां या पत्नी) को चुनाव लड़ाने पर सहमति बन गई है। सूत्रों का कहना है कि कुंदरकी से पूर्व एमएलए हाजी रिजवान और मीरापुर से पूर्व सांसद कादिर राणा को भी इशारा कर दिया गया है। शेष चार सीटों पर अभी मंथन चल रहा है। इनमें से दो सीटें इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में भी जा सकती हैं।

मुसलमानों को लेकर भाजपा की सोच असंवैधानिक : अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुसलमानों को लेकर भाजपा की सोच असंवैधानिक और अ-लोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर उन अफसरों पर कार्रवाई होगी, जो भाजपा के कार्यकर्ता बनकर मामलों में कार्रवाई कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने सोमवार की सुबह जनेश्वर मिश्र पार्क में पूर्व सांसद जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले में डीएनए टेस्ट की मांग कानून सम्मत है। यह इसी सरकार का 2023 का संशोधित कानून है, जिसमें कहा गया है कि अगर प्रकरण में सात साल से ज्यादा का सजा का प्रावधान है, तो डीएनए टेस्ट होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले षड्यंत्र कर रही है। पहले दिन से समाजवादियों को बदनाम करना उनका लक्ष्य है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने फर्जी जनगणना कराकर लोकसभा और विधानसभा से एंग्लो इंडियन समाज का प्रतिनिधित्व खत्म कर दिया। अखिलेश ने कहा कि बारिश वाले दिन गोमतीनगर की घटना में पुलिस ने सरकार को पूरी सूची दी, पर सीएम ने विधानसभा में सिर्फ यादव और मुस्लिम का नाम लिया। जबकि, यादव जाति का व्यक्ति वहां चाय पीने गया था। समाजवादी सरकार बनने पर लोगों को गलत फंसाने पर अफसरों पर कार्रवाई होगी।

आरक्षण की चिंता तो भाजपा छोड़ें
अखिलेश ने केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का बिना नाम लिए कहा कि मंत्रीजी चिल्ला रही हैं कि आरक्षण खत्म हो गया। सरकार में भी रहेंगे और आरक्षण की भी बात करेंगे। जिन्हें आरक्षण की चिंता है, वे तुरंत बीजेपी को छोड़ दें। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मानसून ऑफर खत्म करना पड़ेगा। पुष्पांजलि कार्यक्रम में स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की बेटी मीना तिवारी, राजेंद्र चौधरी, आरके चौधरी मौजूद रहे। प्रदेश सपा मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह, डॉ. मधु गुप्ता, अनुराग भदौरिया भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here