धर्मांतरण की कोशिश: मकान में चल रही थी प्रार्थना सभा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

बदायूं के कादरचौक इलाके में भी धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। एक मकान से समुदाय विशेष का प्रचार करते हुए पांच लोग पकड़े गए हैं। फिलहाल पुलिस उन्हें थाने ले गई है। बताया जा रहा है कि यह लोग समुदाय विशेष का प्रचार-प्रसार कर रहे थे और धर्म से जुड़ने पर लालच दे रहे थे। इसकी सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मामला थाना क्षेत्र के गांव मामूरगंज का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ग्राम मामूरगंज में अधिकतर कश्यप जाति के लोग रहते हैं। जाटव समाज के करीब 50 और बाल्मीकि समाज के करीब चार-पांच परिवार हैं। कश्यप जाति के लोगों का कहना है कि करीब एक साल से कुछ लोग आकर समुदाय विशेष का गांव में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वह प्रत्येक रविवार को यहां आकर एक प्रार्थना सभा करते हैं और लोगों को धर्म से जुड़ने पर लालच देते हैं। उनके लगातार आने-जाने से अधिकतर ग्रामीण उनके बारे में जान चुके थे। 

अब तो उन्होंने एक मकान का निर्माण करवाकर उसे प्रार्थना स्थल बना लिया था। रविवार सुबह जैसे ही यह लोग मामूरगंज गांव में पहुंचे और उन्होंने प्रार्थना सभा शुरू की। तभी गांव के तमाम लोग एकत्र होकर वहां पहुंच गए और उन्होंने धर्मपरिवर्तन कराने के विरोध में हंगामा कर दिया। उन्होंने उसहैत इलाके से आए चार लोगों को घेर लिया। इसके साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और थाना पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने पांच लोगों का पकड़ा 

बजरंग दल के ब्लॉक संयोजक मनोज और करन सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच गए। बाद में कादरचौक थाना पुलिस भी आ गई। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपियों ने लालच देकर कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन करा दिया है। वह लगातार और लोगों को धर्म से जोड़ रहे हैं। लोगों का गुस्सा देखकर पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ लिया और उन्हें थाने ले जाया गया। इसकी सूचना पर सीओ उझानी शक्ति सिंह भी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक आरोपियों से पूछताछ चलती रही लेकिन तब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।सीओ उझानी शक्ति सिंह ने बताया कि जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। वह हिंदू धर्म के लोग हैं। उनका कहना है कि वह गांव में सत्संग कर रहे थे। वह हर रविवार को गांव जाते हैं लेकिन उन्होंने विशेष धर्म का प्रचार करने और धर्म से जोड़ने की बात से इन्कार किया है। अगर वह वास्तव में ऐसा कर रहे थे। तो हम स्वयं गांव जाएंगे और इसकी छानबीन करेंगे। तभी कोई कार्रवाई की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here