पत्रकारों को देख आग बबूला हुए अतुल के सास और साला, कहा- इस तरह करेंगे तो गलत हो जाएगा

बंगलूरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी का मामला पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है। हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। मामला उजागर होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित अतुल के ससुराल में बुधवार की सुबह मीडिया कर्मियों का जमावड़ा हो गया। इस दौरान अतुल की सास और साले लोगों को देख कर आग बबूला हो उठे। 

अतुल सुभाष की सास और साले ने मीडिया कर्मियों से कहा कि हम खुद आकर बात करेंगे, इस तरह आप लोग करेंगे तो गलत हो जाएगा। हम बात नहीं करेंगे, जब तक हमारे वकील नहीं आएंगे। बात होगी लेकिन सबके सामने होगी।

मीडिया कर्मी बोलते रहे कि एक मिनट आ जाइए और सुन लीजिए। इस पर अतुल के साले ने कहा जब पुलिस और वकील आएंगे तभी सबके सामने बात होगी। इस दौरान अतुल की सास ने भी मीडिया कर्मियों को हिदायत दी। 

ये है मामला

कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में सोमवार को एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली, उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें जौनपुर निवासी अपनी पत्नी, उसके परिवार के सदस्यों और एक न्यायाधीश पर ‘आत्महत्या के लिए स्पष्ट रूप से उकसाने, उत्पीड़न, जबरन वसूली और भ्रष्टाचार’ का आरोप लगाया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here